अमेठीउत्तर प्रदेश

आबकारी निरीक्षक सतीश चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में आने वाले त्योहार को लेकर पहले से ही अलर्ट दिखाई दे रहे हैं शराब के दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं

ब्यूरो प्रमुख अमर बहादुर कंट्रोल इंडिया अमेठी

अमेठी
जनपद अमेठी में आने वाले त्योहार पर कोई खलल ना पड़े जिसको लेकर इन दिनों आबकारी इंस्पेक्टर स्वयं सड़कों पर निकाल कर मोर्चा संभाले हुए नजर आ रहे हैं और अवैध शराब के प्रति लोगों को किया जागरूक भी कर रहे हैं
वहीं अमेठी जिला अधिकारी के आदेशानुसार आबकारी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र दीक्षित खुद इन दिनों सड़कों पर उतर कर चेकिंग कर रहे है। तथा साथ साथ दुकानों का भी खुद औचक निरीक्षण कर रहे है। आबकारी निरीक्षण से अनुज्ञापियों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया।
आबकारी अधिकारी सतीश चन्द्र दीक्षित ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक के कई स्थानों पर व संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण कर क्षेत्र के नागरिकों को अवैध शराब से दूर रहने के लिए जागरूक किया। जनपद अमेठी के भादर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी आबकारी दुकानों का संघन निरीक्षण कर विक्रेताओं/अनुज्ञापियो को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने तथा शराब की दुकान में साफ सफाई व शराब की दुकान के अंदर वह बाहर शराब न पीने दे अगर ऐसा करता कोई भी संचालक पाया गया तो उसके खिलाफ करवाई के निर्देश दिए ।
अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर विभाग को सूचना दें। जिससे तत्काल कार्यवाही की जा सके। अवैध शराब का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। तस्करों को सबक सिखाने के लिए विभाग जुटा है। इसी क्रम में विशेष चेकिंग अभियान भादर, अयोध्यानगर, पीपरपुर, दुर्गापुर रामगंज, छीड़ा आदि स्थानों पर निरीक्षण कर नियम का पालन करने व उचित दर ही शराब को बेचा जाए
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक सतीश चन्द्र दीक्षित, दीवान अभय प्रताप सिंह, प्रेम शंकर शर्मा, मोहम्मद साबिर सिद्दीकी आदि आबकारी स्टॉप के द्वारा निरीक्षण किया गया

Share this post to -

Related Articles

Back to top button