उत्तर प्रदेशगाजियाबादगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडाजेवरदिल्लीनोएडाबुलन्दशहरमथुरा

पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो )पत्रकार जनसेवा फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ आज सेक्टर 53 स्थित साई एन्कलेव मै किया गया है जिसमे मुख्य अथिति के रूप में सजंय भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्ण जन कल्याण समिति

विशाल तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन प्रधान संपादक दैनिक कंट्रोल इंडिया समाचार पत्र , एस के सिंह  महासचिव पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन , आई डी शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन प्रधान संपादक गगन मंच समाचार पत्र , एम एस तोमर राष्ट्रीय  सदस्य पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन प्रधान संपादक तोमर राज समाचार पत्र,  प्रेम बाबा राष्ट्रीय सदस्य पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन प्रधान संपादक आपकी रिपोट समाचार पत्र ,

प्रभाकर दुबे  जिला अध्यक्ष गौतम बुद्धनगर रिपोटर कन्नौज दर्पण न्यूज ,  पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन  , आर बी सिंह यादव प्रधान संपादक कनक टाइम समाचार पत्र, सचिन यादव  राजेश गुप्ता राष्ट्रीय सदस्य पत्रकार जनसेवा फाउन्डेशन रिपोर्टर दैनिक हालात समाचार पत्र , देवनाथ मिश्रा रिपोटर दैनिक हालात समाचार पत्र,  संजय जैन  सदस्य संपूर्ण जन कल्याण समिति ,दीपक भाटी  सदस्य संपूर्ण जनकल्पाण समिति  धीरेन्द्र अवाना व्यूरो दुर्गम खबर व जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन , शीतल प्रजापति रिपोटर सपूर्ण आवाज ,रबिन्द्र कुमार संवादाता कंट्रोल इंडिया

डाँ अनुपकुमार , डॉ प्रमोद सागर   राममहेश  , मिंकू सिंह अभिनाश सिंह , प्रफुल्ल पांडेय संपादक स्वास्थिक सहारा समाचार पत्र एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का आगमन हुआ।


इस मौके पर पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने सभी पत्रकार साथियों व समाजसेवियो का फूल मालाओं व पटका पहनाकर सम्मान किया।

इसी क्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय मैं पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के उद्देश्य सिर्फ गरीब व समाज के पिछले लोगो को न्याय दिलाना है जनपद के सभी पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जिससे कि कभी भविष्य में कोई बीमारी या कोई दुर्घटना होती है तो हमारा पत्रकार साथी किसी भी अस्पताल में जा कर इलाज करा सके। पैसे के आभाव मैं किसी पत्रकार बंधु का इलाज ना रुके। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक करना। उनको उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना । जब जनता जागरूक होगी तो ही एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button