उत्तर प्रदेशगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ जीएसटी सुधार पर विशेष कार्यक्रम

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा केंद्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में शामिल किए गए सुधारों का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। इसको लेकर सोमवार को ग्रेटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्री और राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश की पूरी जानकारी देश के हर नागरिक तक पहुंचे, ताकि व्यापारी वर्ग और आम उपभोक्ता दोनों का लाभ हो सके। उन्होंने बताया कि नए सुधारों से छोटे बच्चों को कर संबंधी राहत मिली है, साथ ही किताबों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कम कर का लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था को सरल और स्थिर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रणाली का पूरा अध्ययन करें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उपयोग करें।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ने कहा कि जी एस टी को लेकर जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्यकर्ता मार्किट बाजारों में जाएँगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी जिला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी , जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर मनोज मावी बिरोड़ी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण शर्मा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य अर्पित तिवारी गुरुदेव भाटी अमित पण्डित सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर लोगों को भरोसेमंद और स्थिर कर प्रणाली के बारे में जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, स्थानीय नागरिक और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अर्जित ने जीएसटी से जुड़े प्रावधानों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया और जनता के सुझाव लिए। ¹

Share this post to -

Related Articles

Back to top button