संजय मावी अध्यक्ष एवं जी के बंसल महासचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए
कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) सेक्टर 56 आरडब्लूए के संजय मावी अध्यक्ष एवं जी के बंसल महासचिव निर्विरोध निर्वाचित हुये। आरडब्लूए 2025 -2027 के गठन के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों मे संजय मावी पैनल के अतिरिक्त किसी भी पैनल अथवा व्यक्तिगत उम्मीदवार द्वारा नामांकन नही किया गया। इस प्रकार मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र सिंह राय के साथ उनकी टीम एस एस सचदेवा,पंकज तुली एवं एस एस नेगी द्वारा संजय मावी पैनल के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। संजय मावी पैनल की यह पांचवी बार जीत है, इससे पहले चार बार चुनावी मुकाबले में संजय मावी पैनल द्वारा भारी अंतर से जीत दर्ज की गई थी। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष संजय मावी, महासचिव जी के बंसल, कोषाध्यक्ष अमीर सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जुगरान, उपाध्यक्ष हरीश सभरवाल, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, संयुक्त सचिव (महिला) सुनीता सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष रुचि अग्रवाल चुने गये और इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉक प्रतिनिधि भी निर्विरोध चयनित घोषित किए गए। ए ब्लॉक से बी सी गौड़, बी ब्लॉक से प्रवीन मित्तल, सी ब्लॉक से संजय शर्मा, डी ब्लॉक से लक्ष्मण सिंह सैनी, एफ ब्लॉक से गुलकेश कुमार, जी ब्लॉक से अजयपाल तंवर चुने गये। इस अवसर पर समस्त सैक्टर निवासियों के साथ सैक्टर के वरिष्ठ नागरिक जे एम सेठ, विक्रम चतुर्वेदी, संजीव बांदा, दीपक चौधरी, शशिभूषण खंडूरी, ओमपाल सिंह राठौर, आर के त्रिवेदी, एस पी सिंह अनिल यादव, ए के जैन, जितेंदर कटपालिया, पुनीत बजाज, जे के सिंह, सी पी सिंह, सतीश मित्तल, रंजीव गुप्ता, डी के गुप्ता, एस के खुराना, अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।