गौतमबुद्धनगरदेश दुनियां

जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे के नोएडा के समर नागर

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा:
आगामी 19 जुलाई 2025 से अमृतसर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये नोएडा निवासी उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ी समर नागर का दिल्ली प्रदेश की टीम में चयन हुआ है। जूनियर नेशनल चैंपियनशिप बी.सी. रॉय ट्राफी के लिए दिल्ली सोकर एसोसिएशन (दिल्ली फुटबॉल) की ओर से आयोजित किए गए ट्रायल में नोएडा के सेक्टर-41 निवासी ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा के कक्षा-10 के छात्र समर नागर ने भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार कर टीम में चयनित हुए। ट्रायल में 850 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और भाग लिया। 15 दिनों तक चली ट्रायल के बाद आज पहले 30 खिलाड़ियों का चयन कैम्प के लिए किया गया जिसमें टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध सुदेवा फुटबॉल क्लब के मैदान सहित अन्य स्थानों पर विभिन अभ्यास मैच खेले और आज दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं चयन समिति के चीफ सेलेक्टर नागेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने 20 सदस्यीय चयनित दिल्ली प्रदेश टीम को दिल्ली टीम की जर्सी सौंपी और विजयश्री हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। टीम का चयन किया गया। ज्ञात रहे कि समर विश्वप्रसिद्ध बाईचुंग भूटिया फुटबॉल एकेडमी की राजाज्ञा सेक्टर-50 स्थित साखा में प्रशिक्षण ले रहे है।समर के पिता सत्येंद्र नागर ने कहा कि मात्र 14 वर्ष की आयु में नेशनल लेवल पर चयनित होकर उसने गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button