मथुरा

रसमलाई ने तीन गांवों में घर घर बिछा दीं चारपाई उड़ी खाद्य सुरक्षा विभाग की नींद

मनोज कुमार शर्मा कंट्रोल इंडिया ब्यूरो मैनपुरी

*मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने राया पहुच कर दुकानों से लिए सैंपल*

मथुरा। रसमलाई ने तीन गांवों में घर घर चारपाई बिछा दीं। राया के नीम गांव रोड पर स्थित एक मैरिज होम में हुए शादी समारोह में दावत खाने के बाद बडी संख्या में लोगों के बीमार होने की घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया है। लोगों का कहना है कि शादी समारोह के दौरान रसमलाई खाने से करीब चार सौ घराती और बारातियों की तबियत बिगडी जिनमें से कई को हालत ज्यादा रखाब होने पर जिनी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराना पडा था। बीमार होने की घटना के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से करीब आधा सैकड़ा लोग बीमार हुए थे, जिन्हें दोनों गांवों में टीम भेज कर उपचार दिया गया और जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी उन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मंगलवार को टीम ने राया कस्बा में आधादर्जन दुकानों पर पहुंच कर सैंपलिंग की कार्यवाही की। इस दौरान दुकानदारों में खाद्य विभाग की टीम की सूचना पर हड़कंप मच गया। मिठाई बिक्रेता, परचून आदि खाद्य पदार्थ विक्रेताआंे में हडकंम्प मच गया। दुकानों के शटर गिराकर इधर उधर हो गए। इस दौरान टीम ने राया से रबड़ी के नमूना लिए। छह दिसम्बर को मांट क्षेत्र के गांव जावरा निवासी केवल सिंह की दो पुत्रीयांे की शादी नेपाल सिंह निवासी गांव हसनपुर व सुमित निवासी गांव कटैलिया के साथ तय हुई। शादी राया के नीमगांव रोड स्थित मैरिज होम में हुयी थी। जिसमें कन्या एवं वर पक्ष लोग बडी संख्या में दावत खाने से बीमार हो गये थे। लोगों के बीमार होने के लिए दावत में रखी गई रसमलाई को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कहा गया कि दूषित रसमलाई खाने से लोग बीमार हुए हैं। जिनका इलाज मथुरा सहित अन्य स्थानों पर चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके वर्मा गांव जावरा पहुचे और बीमार लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश टीम के साथ राया पहुची। इस दौरान खाद्य पदार्थ विक्रेता दुकानों के शटर गिराकर इधर उधर निकल गए। खाध सुरक्षा अधिकारी रामनरेश ने बताया कि शादी समारोह में रसमलाई के लिए रबड़ी राया से मंगवायी गयी थी। जिसको लेकर कस्वे से रबड़ी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा।

Share this post to -
Back to top button