बुलन्दशहर

राष्ट्रीय बजरंगदल गुलावठी की हुई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

गौरव शर्मा कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

राष्ट्रीय बजरंगदल गुलावठी नगर में सप्ताहिक हनुमान चालीसा केंद्र एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्यवक्ता सयुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक सेंगर, मेरठ प्रांत महामंत्री नीरज सैनी के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई।
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ से हिंदुओं की सम्पूर्ण समृद्धि, सुरक्षा और सम्मान का वैश्विक अभियान संचालित करेगा। राष्ट्रीय बजंरगदल महाकुंभ में आने वालें करोड़ों हिंदुओं की सेवा का संकल्प अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सेवा कार्यों में लाखों हिंदुओं को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन कराना पूरे कुंभ में दो करोड लोगों को ठंड से बचाव हेतु एक लाख कम्बल सेवा रहने के लिए, ठंड से रक्षा करने वाले टेंट निःशुल्क हर रोज लाखों लोगों को मुफ्त चाय स्वास्थ्य इंडिया हेल्थ लाईन के माध्यम से चिकित्सा सेवा के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें हनुमान चालिसा प्रमुख चंद्रपाल, नगराध्यक्ष अंकित सैनी, एएचपी मंत्री अमन, नगर उपाध्यक्ष सनी बजरंगी, नगर मंत्री यश सैनी, हरिओम, ज्ञानचंद, रामचन्द्र, विशम्बर सैनी, योगेश , महेन्द्, देवेंद्र , राकेश, मोहित आदि कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button