खौफ के साए में रह रहे शराब तस्कर अवैध शराब के व्यापारियो की अब खैर नही : सुबोद कुमार जिला आबकारी अधिकारी
कंट्रोल इंडिया विशाल तोमर

गौतमबुद्धनगर
जनपद गौतमबुद्धनगर मैं आबकारी विभाग अवैध शराब पर निरतंर कार्यवाही कर रहा है । आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुसार जिला अधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन मै जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मैं विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जा रहा है जिसके फल सरूप आबकारी विभाग का ख़ौफ कुछ इस कदर अवैध शराब माफियाओ के दिल और दिमाग मे बैठ गया है कि किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि की सजा सिर्फ जेल ही है विभाग द्वारा बडी मात्रा मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर भी लगातार नजर रखी जा रही है और निरतंर कानूनी कार्यवाही भी अमल मैं लायी जा रही है ।
इसी अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से जिले भर मैं स्थित देसी शराब की दुकानें, कम्पोजिट शॉप मॉडल शॉप प्रीमियम रिटेल शॉप ओर सीएल – 5 सीसी दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है । उसी के साथ कैंटीनों की गहन चेकिंग भी की जा रही है जिससे कि किसी भी प्रकार भी कोई अनिमितता ना हो सके।
दुकानो का गोपनीय टेस्ट परचेज कराया गया
जिला आबकारी अधिकारी सुबोद कुमार लगातार अनुज्ञपियो को नियमो का पाठ पढ़ा रहे है। लेकिन फिर भी कुछ अनुज्ञपियो को आबकारी अधिकारी की बातों का फर्क नही पड़ रहा है तो उनपर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है । जनपद की विभिन्न शराब की दुकानों नियमित रूप से विशेष चेकिंग व गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करवाकर कर व्यस्थाओं की जांच भी की जा रही है साथ अनुज्ञपियो व विक्रेताओं को निर्देश दिए गए है कि CCTV रिकॉडिंग रियल टाइम पर संचालित हो , शराब की 100 % बिक्री POS मशीन से अनिवार्य रूप से की जाए जिला आबकारी अधिकारी सुबोद कुमार ने अनुज्ञपियो को नियमो का पाठ पढ़ाया ।
आबकारी अधिकारी का स्पष्ट रूप से यही कहना है कि अवैध शराब का कारोबार अब नही चलेगा। अगर कोई गुप् चुप से बढ़ावा देता भी है तो उसको भी बहुत जल्द जेल मे भिजवाने का काम आबकारी विभाग करेगा । साथ मैं आबकारी अधिकारी ने यह भी बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शराब की दुकानों पर पारदर्शिता बनाए रखना ओवर रेटिंग पर रोक लगाना। पर अवैध शराब माफिया पर अंकुश लगाना जिससे कि अवैध शराब के परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। जिससे कि सरकार को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने मे आबकारी विभाग निरतंर प्रयासत है।