फ़ुटपाथ की जगह पर खुल गयी शराब की दुकाने अब चले कहा : सिक्को की खनक ने छीन लिया फुटपाथ
कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) : उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वालो विभागों मैं से आबकारी विभाग भी शामिल है नई एक्साइज पालिसी के आने के बाद से आबकारी विभाग द्वारा लॉटरी द्वारा ठेकेदारों का चयन किया गया जो की एक प्रकिया है जिसमे किसी भी प्रकार का पक्षपात ना हो सके और सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर विभाग अपना संपूर्ण 100 % दे सके लेकिन अब लॉटरी के होने के बाद समस्या यह उत्पन्न हो चुकी है की दुकान खोली कहा जाए क्यों जो नए पॉइंट विभाग ने दिए है या तो वहाँ पर सेल कम है या कहीं जगह की दिक्कत आ रही है इस प्रकरण मैं जिला अधिकारी द्वारा नोएडा प्राधिकरण को पत्र भी लिखा गया है लेकिन प्राधिकरण द्वारा अधिकांश शराब के ठेकेदारो को स्थान फुटपाथ पर दे दिया गया जिससे आम जनमानस को सुविधा की तो दूर की बात रही असुविधा ज़्यादा झेलनी पड़ रही है शराब की दुकान फुटपाथ ना खोलकर कहीं और खोली जाती तो बहतर होता लेकिन चंद सिक्को की खनक ने फुटपाथ को ही शराब का फुटपाथ घोषित करा दिया गया
फुटपाथ और शराब तो आम जानता चले कहाँ
कहा जाता है की जो जगह जिस काम के लिए बनायी गई हो और उसके कोई व्यवसायिक काम वो भी शराब का तो बच्चो पर क्या प्रभाव पड़ेगा फुटपाथ चलने के लिए होने है ना की शराब ठेकेदारों को शराब की दुकान खोलने के लिए शराब का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसको कहीं भी खोल दो चल जाता है लेकिन ठेकेदारों मैं इस तरीके का लालच की दुकान मैन रोड पर खोलने के सभी नियमों को ताक तक कर देते है क्यूंकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा फुटपाथ शराब की दुकान खोलने के लिए दे दी गई है
आखिर क्यों नोएडा प्राधिकरण ने आम जनमानस की सुविधा का फुटपाथ को शराब ठेकेदारों को दे दिया
क्या फुटपाथ अलॉट किया गया है या सिर्फ सिक्को की खनक से चल रहे है
क्या नोएडा प्राधिकरण फुटपाथ को खाली करा पाएगा या शराब ठेकेदार मैनेज कर लेंगे संबंधित अधिकारी को