अमरोहाअमेठीअयोध्याउत्तर प्रदेशगाजियाबादगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडाजेवरदिल्लीदेश दुनियांनोएडामैनपुरीहापुड
Trending

पत्रकार जनसेवा फाउंडेशन का गौतमबुद्धनगर से हुआ गठन

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) उत्तरप्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा शहर मैं आज जनपद के पत्रकारों ने एक संस्था का गठन किया। जिसको *पत्रकार जनसेवा फाउंडेशन* के नाम से पहचान दी गयी है । जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने एक राह हो कर समाज सेवा, पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध नगर मैं एक संस्था बनाने का विचार विमर्श लंबे समय से चल रहा था । जिसको आज पत्रकारों ने संस्था बनाकर पूर्ण किया । जिसमें सभी पत्रकार साथियो ने भरोसा दिखाते हुए आज दिनांक 05 08.2025 को पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन का गठन हुआ जिसमें विशाल तोमर ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ) विशाल तोमर ( राष्ट्रीय अध्यक्ष )

एसके सिंह ( राष्ट्रीय महासचिव )एस के सिंह ( राष्ट्रीय महासचिव )

ईश्वर दयाल शर्मा को ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष )

ईस्वर चंद्र शर्मा ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष )

सदस्य के रूप में मामराज तोमर मामराज तोमर ( सदस्य )

हरिश्चंद्र उर्फ़ प्रेम बाबा हरिश्चंद्र उर्फ प्रेम बाबा ( सदस्य )

रविंद्र कुमार कुलदीप यादव सभी के समर्थन से इन तीनों पदाधिकारी को नामित किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने सभी पत्रकार साथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया। भरोसा दिलाया कि तन मन धन से वह पत्रकार साथियों के हर परिस्थिति मैं खडे रहेंगे व जल्द ही जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके पत्रकारों के हित की चर्चा करेंगे। पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button