मैनपुरी

भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में नेत्र व दंत रोगियों का हुआ नि: शुल्क परीक्षण

ब्यूरो प्रमुख मैनपुरी

मैनपुरी। शहर के पंजाबी कालोनी स्थित श्री भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में परम पूज्य सदगुरुदेव श्री परमहंस अनन्त विभूषित श्रोतिय ब्रहमनिष्ठ श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज की द्वितीय पुण्य तिथि ब्रह्म निर्वाण महोत्सव के रूप में महामंडेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में मनाई जा रही है।
ब्रह्म निर्वाण महोत्सव का शुभारंभ अवसर पर श्री भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में नेत्र व दंत रोगियों का नि: शुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डा. ग्या प्रसाद दुबे, डा. संजीव मिश्रा वैद्य, डॉ अनिल कुमार उपाध्याय, डॉ जयनारायण कुशवाहा, डॉ केशव देव मिश्र, संदीप चतुर्वेदी आदि के द्वारा सदगुरुदेव की पूजा अर्चना कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रजवलित कर किया गया।
जिसके बाद बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे नेत्र व दंत रोगियों का नि: शुल्क परीक्षण चिकित्सालय के कुशल चिकित्सकों व उनकी टीम के द्वारा किया गया। सायं 3 बजे तक दर्जनों नेत्र व दंत रोगियों का नि: शुल्क परीक्षण किया जा चुका था।
डा. संजीव मिश्रा वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र रोगियों का परीक्षण उपरांत 11 नवंबर से 13 नवंबर तक भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में नेत्र रोगियों का नि: शुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे।
इस मौके पर सूर्यकांत त्रिपाठी, श्याम दीक्षित, ब्रजेश शर्मा, सचिन दीक्षित, राम खिलाडी यादव, राहुल पांडेय, अभिषेक तिवारी, राहुल पाल आदि मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button