नगर पालिका अमरोहा के अधिशासी अधिकारी ने किया एफ०एस०टी०पी०का निरीक्षण
अमरोहा कन्ट्रोल इण्डिया ब्यूरो

अमरोहा नगर पालिका परिषद अमरोहा पालिका के अधिशासी अधिकारी ने फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साथ में आए सेंटर फॉर साइंन्स एंड एनवायरनमेंट संस्था के अधिकारी को इस सम्बन्ध में अधिक जानकारियां दीं।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद अमरोहा के अधिशासी अधिकारी डॉ० ब्रजेश कुमार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट संस्था के अधिकारी हर्ष यादव ने फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। ईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत शासन द्वारा नगर पालिका परिषद अमरोहा को एफ0एस0टी0पी0, 32 के0एल0डी0 के रूप में एक उपहार दिया गया है। निरीक्षण में एफ0एस0टी0पी0 संचालन अपनी क्षमता के 50% उपलब्ध मल गाद काट्रीटमेंट करता हुआ पाया गया। कि किस प्रकार से प्रतिदिन पालिका क्षेत्र के घरेलू/ वाणिज्यिक उद्यमों के मल टैंकों का मलबा मल गाद निकाल कर प्लांट तक पहुंचाया जाए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कोई भी प्राइवेट ठेकेदार मल टैंकों का मलबा यदि पालिका प्लांट के अतिरिक्त खुले में अथवा किसी नाले/ तालाब में डालता पाया गया तो उस पर जुर्माने की राशि 5 से 25 हज़ार वसूली जाएगी। ईओ ने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शौच टैंक का मलबा प्रत्येक तीन वर्ष बाद साफ करवा दें। क्यूंकि तीन वर्ष से अधिक पुराने मलबे मे हानिकारक बेक्टिरिया उत्पन्न हो जाते है। जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है। समस्त नागरिक अपने अपने शौच टेंक को पालिका संयत्रो से साफ करवाएं और जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। अमरोहा को सुन्दर व स्वच्छ बनाने मे पालिका का सहयोग करें।