अयोध्या

विद्युत विभाग कुमारगंज बड़े विद्युत बकायेदारों से राजस्व वसूली का चलाया अभियान

कुमारगंज अयोध्या दिवाकर चंद्र (कंट्रोल इंडिया)

जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज में बुधवार अपराहन करीब 1:00 बजे गोकुला मोड़ के पास एसडीओ मनोज कुमार के निर्देशन में विद्युत विभाग की टीम प्रमोद मिश्रा, छेदीलाल ,प्रभात सिंह, रवि, मोहम्मद इकरार,बिलिंग सुपरवाइजर-जितेंद्र पांडे, इत्यादि के द्वारा दुकानों पर कमर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत बिल और कनेक्शन का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई उपभोक्ता₹10,हजार रू से ऊपर के बड़े बकायदार पाए गए सभी को बिल जमा करने का निर्देश दिया गया,और जिन्होंने विद्युत बिल नहीं जमा किया उन उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही भी की गई जिसमें 32 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा गया। तो वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा भी किया।जिसमें लगभग ₹2लाख की राजस्व वसूली की गई।
वहीं एसडीओ मनोज कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की और कहा विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचने के लिए, सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ता समय से अपने विद्युत बिल को जमा करने की कृपा करें ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button