उत्तर प्रदेशगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडानोएडा
Trending

चंद सिक्को की खनक के कारण हो रहा निरंतर आबकारी अधिनियम का उल्लंघन

कंट्रोल इंडिया ( ब्यूरो )

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) हाल ही मैं गौतमबुद्ध नगर मैं बडी असमंजश का साए मैं आबकारी विभाग को घेरा हुए है अभी हाल मैं आबकारी निरीक्षको के ट्रांसफर हुए है । लेकिन स्थिति वही पुरानी वाली दिख रही है नोएडा की अधिकांश दुकानो पर आबकारी अधिनियमो का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है कमाल इस बात का है कि जिम्मेदार हुए मौन तो कार्यवाही करे कौन यही आलम इस समय सम्पूर्ण जिले मे देखने को मिल रहा है अधिकांश दुकानो पर नाईट बिक्री की जा रही है । 150 से 250 रुपए के अतिरिक्त शुल्क मैं रात्री मैं किसी भी समय शराब उपलब्ध हो जाती है।

आखिर किसके संरक्षण मैं चल रहा है ओवर रेट जनपद मैं

अगर हम जमीनी हकीकत की बात करे तो कही ना कही संबंधित आबकारी निरीक्षक कार्यवाही करने मे सछ्म नही है । क्योंकि आबकारी अधिनियम अपनी जगह और नौकरी अपनी जगह बात तो उचित है लेकिन क्योंकि यह बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि जनपद की स्थिति ही कुछ एसी बनी हुई है आबकारी विभाग पर अनुज्ञापियो का दवाव कुछ इस कदर बडा हुआ है कि आबकारी निरीक्षको को कभी कभी नौकरी बचानी भारी पड़ जाती है। ऐसा ही वाक्य विगत दिनों पर ग्रेटर नोएडा स्थित एक दुकान पर आबकारी निरीक्षक द्वारा ओवर रेट को लेकर कार्यवाही की गयी तो विक्रेताओ ने एक राह होकर आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिसमे जिला अधिकारी कार्यालय पर निरीक्षक को निलंबित कराने के लिए धरना दे दिया। जबकि सिर्फ एक आरोप के आधार पर एक राह होकर विक्रेताओ ने धरना दिया था। कारण सिर्फ यह था कि ओवर रेट व नाईट बिक्री की शिकायतें ज्यादा बढ़ रही थी।आबकारी निरीक्षक ने तो आबकारी अधिनियमो के उल्लंघन के अनुसार ही कार्यवाही करी लेकिन सिर्फ इस दवाब के कारण ही निरीक्षको ने अनुज्ञापियो पर कार्यवाही ना करके समर्थन दिया जा रहा है

वायरल वीडियो पर बिना जांच के लगायी जा रही आख्या

जनपद गौतमबुद्धनगर मैं इस समय हर दूसरे दिन कोई ना कोई सोसल मीडिया के माध्यम से #OVERRATE व #NIGHT बिक्री की शिकायत की जा रही है लेकिन आबकारी विभाग मामले को गंभीरता से नही ले रहा है उसका कारण सिर्फ ये है कि कही ना कही अनुज्ञापियो का दबदबा जनपद मैं बुलंद है जिसके कारण अनुज्ञापियो द्वारा खुले आम आबकारी अधिनियमो का उल्लंघन किया जा रहा है अधिक कीमत पर शराब बेकी जा रही है डबल रेट मैं रात्रि मैं शराब की कालाबाजारी की जा रही है ऐसा ही मामला sector 81 स्थित कम्पोजिट शॉप अनुज्ञापी वंदना सक्सेना दुकान पर देखने को मिल रहा है। जहां पर विक्रेता द्वारा ओवर रेट मैं शराब बेकी जा रही है हेबर्ड 5000 की कैन जो 120 कि है वह 130 मैं बेकी जा रही जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन आबकारी विभाग द्वारा मामले को ढीले बस्ते मैं दाल दिया गया क्योंकि आबकारी विभाग मैं अभी बडे पैमाने पर ट्रांसफर हुए है। जिसके कारण निरीक्षक कार्यवाही ना करके संरक्षण दे रहे है जिसके कारण जिले मे ठेके संचालको का दबदबा कुछ इस प्रकार है कि अधिकांश दुकानो पर ओवर रेट व नाईट बिक्री की समस्या बहुत बडी है क्योंकि कही ना कही ठेके बंद होने के बाद बिकने वाली शराब अवैध शराब के दायरे मैं आती है जबकि आबकारी विभाग निरंतर कार्यवाही भी कर रहा है लेकिन आखिर क्यों इन शराब की दुकानों व अनुज्ञापियो पर कार्यवाही नही हो रही है जो अवैध शराब के व्यापार में लिप्त हैं और खुलेआम ओवर रेट कर रहे हैं सूत्रों की माने तो कहीं ना कहीं विभाग को पूरा खेल संज्ञान में है इसी कारण आबकारी विभाग कार्यवाही न करके संरक्षण दे रहा है

हो जाए कार्यवाही तो अनुज्ञापियो के ना हो हौसले बुलंद

अगर समय रहते आबकारी विभाग कार्यवाही करता है तो कही ना कही जिले मे आबकारी विभाग का दबदबा बना रहेगा और अनुज्ञापियो द्वारा की जा रही अवैध गतिविधि की जा रही है जिनके कारण आबकारी अधिनियमो का उलंघन हो रहा है उसे रोक लगायी जा सकती है

Share this post to -

Related Articles

Back to top button