उत्तर प्रदेशगाजियाबादगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडाजेवरनोएडा

पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन का जिला कार्यालय का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) जिला गौतम बुद्ध नगर मैं पत्रकारों द्वारा बनाए गए संगठन का जिला विस्तार किया गया है जिसमे पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन का जिला कार्यलय जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख स्थित सेक्टर 3 मैं भव्य तरीके से खोला गया है ।

जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप मे स्वामी अशोकानंद गिरी जी महाराज रिबन काट के कार्यलय का शुभारंभ किया गया । जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पूर्ण जन कल्याण समिति , विशाल तोमर संपादक दैनिक कंट्रोल इंडिया ( राष्ट्रीय अध्यक्ष ) पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन , एस के सिंह ( राष्ट्रीय महासचिव ) , ईस्वर दयाल शर्मा ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ), प्रेम बाबा ( राष्ट्रीय सदस्य ) मामराज तोमर ( राष्ट्रीय सदस्य ), राजेश गुप्ता ( राष्ट्रीय सदस्य ), प्रभाकर दुबे ( जिला अध्यक्ष ) ,नरेश भाटी देहाती सिंगर अमरवीर धामा जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा दैनिक हालत, देवनाथ मिश्रा सह संपादक दैनिक हालत ,सोनू उपाध्याय अनुराग उपाध्याय, प्रेमपाल सिंह, वरुण कुमार दुबे

, अनुज चौहान, कुलदीप यादव, नरेश राजपूत अंशुल मिश्रा ,शीतल प्रजापति सदस्य सोनीका प्रजापति, दीपक यादव संपूर्ण जनकल्याण समिति सदस्य, संजय जैन, सोनम शर्मा, विजय शर्मा,


सचिन जायसवाल, विपिन , प्रवीण आदि समाजसेवी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी अशोकनन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता कोई पेशा नही यह एक समाज सेवा है पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर एक युवा है और पत्रकारिता जगत मैं लंबे अरसे से कार्य भी कर रहे है। कही ना कही दैवीय आशीर्वाद है जो पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा मैं भी पत्रकार साथियो के साथ जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करा रहे है

Share this post to -

Related Articles

Back to top button