बुलन्दशहर
दीवाली उत्सव के अंतिम दिन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज पर्व मनाया
रविंद्र गौड़ कंट्रोल इंडिया ब्यूरो बीबीनगर

बीबीनगर क्षेत्र में दीवाली उत्सव के अंतिम दिन मनाया हर्षोल्लास से भाई दूज पर्व जिसमें सभी बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक करके गोले और मिष्ठान खिलाया। भाइयों ने भी बहनों को यथासंभव दक्षिणा उपहार आदि देकर बहनों को खुश किया।
दीवाली उत्सव के अंतिम दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। ऐसे में भाई अपनी बहन को जीवन में सदैव रक्षा करने का वचन देता है। इस अवसर पर परिवार के सभी मेंबर पौराणिक कथा सुनते हैं जिसमें सूर्यदेव के पुत्र और पुत्री यमराज और यमुना का वृतांत सुनाया जाता है। स्याना बुलंदशहर, स्याना गढ़, स्याना खानपुर और स्याना बीबीनगर मार्ग पर बाइक और गाड़ी वालों की भीड़ देखी गई क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन भी सभी मुख्य चौराहों पर लगा रहा। त्योहार के इस अवसर फूड्स विभाग भी सतर्क रहा और क्षेत्र में जागरूकता हेतु अभियान चलाकर काफी दुकानों के मिष्ठान का मौके पर ही सैंपल किए।