उत्तर प्रदेशमैनपुरी
विज्ञापन प्रकाशित कराने से पूर्व उसे मीडिया सर्टिफिकेटेशन एवं मानीटरिंग कमेटी से प्रमाणित कराना होगा।अंजनी कुमार सिंह
मनोज कुमार शर्मा कंट्रोल इंडिया ब्यूरो मैनपुरी

मैनपुरी जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी विज्ञापन प्रकाशित कराने से पूर्व उसे मीडिया सर्टिफिकेटेशन एवं मानीटरिंग कमेटी से प्रमाणित कराना होगा, सभी प्रत्याशियों को पेड न्यूज से सतर्क रहना होगा, कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनैतिक विज्ञापन का प्रसारण नहीं करेगा, कोई भी केबिल ऑपरेटर, टी.वी. चैनल, सोशल मीडिया पर इसका उल्लंघन करते पाया गया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, आयोग ने इस्टांग्राम, यूट्यूब, क्रू-एप, व्हाट्स एप, फेसबुक, वायस मैसेज आदि को सोशल मीडिया माना है, सोशल मीडिया पर चुनाव को प्रभावित करने वाले, आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन, हेट स्पीच, मतदाताओं को लुभाने सम्बन्धी खबरों पर संज्ञान लिया जायेगा।