नोएडा

वांछित अभियुक्त के घर बादलपुर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा वांछित अभियुक्त के घर थाना बादलपुर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

नोएडा (कंट्रोल इंडिया ब्यूरो)। नोएडा के थाना बिसरख जनपद गौतम बुध नगर के अ0सं0-91/24 धारा 307 आईपीसी व धारा 3/25/27 A Act में वांछित अभियुक्त ब्रह्मदत्त उर्फ कमल पुत्र मनोहर लाल निवासी मकान नंबर- D-3/94 नंद नगरी थाना नंद नगरी दिल्ली के विरुद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद गौतम बुध नगर द्वारा पूर्व में भी NBW निर्गत किए जाने के अनुपालन में अभियुक्त ब्रह्मदत्त उर्फ कमल के घर पर कई बार दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त ब्रह्मदत्त उर्फ कमल घर पर मौजूद नहीं मिलने के कारण और ना ही अभियुक्त माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद गौतम बुध नगर के समक्ष हाजिर होने के कारण अभियुक्त ब्रह्मदत्त उर्फ कमल के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना बादलपुर व संबंधित थाना नंद नगरी दिल्ली का पुलिस बल प्राप्त कर विधि अनुसार आवश्यक कार्यवाही मुनादी एवं स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अमल में लाई जा रही है l उपरोक्त अभियुक्त के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी मिलती है तो वह प्रभारी निरीक्षक थाना बादलपुर के सीयूजी नंबर 8595902547 पर गोपनीय रूप से दे सकते हैं

Share this post to -

Related Articles

Back to top button