उत्तर प्रदेशगौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडाजेवरदेश दुनियांनोएडा

एक छोटा सा प्रयाश कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा ना सोए : पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

बाढ़ पीड़ित के लिए निःशुल्क भोजन वितरित किया गया : पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन

नोएडा / दिल्ली ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) जैसे कि विगत दिनों पहले बाढ़ ने ऐसे कहर बरसाया की वो एक बड़ी आपदा बन कर उभरी है । जिसमें लगातार सरकार व प्राइवेट NGO भी बढ़ चढ़ कर राहत की सामग्री भोजन समय समय पर उपलब्ध करा रही है


। इसी कड़ी मैं गौतम बुद्ध नगर की धरती से बनी पत्रकारों की संस्था पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ितो को निशुल्क भोजन ,लाहोरी जीरा का वितरण किया गया । जिसमें मुख्यरूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। वह सुख और दुख मैं अपनी बराबर की भूमिका अदा करता है बिना की भेदभाव के समाज हित के लिए सदैव खड़ा रहता है । आज सभी पत्रकार भाइयो ने बाढ़ से पीड़ित लोगों रायपुर से छपरौली तक झुग्गियों मैं पीड़ित लोगों को भोजन वितरित किया गया

सभी से बाढ़ संबंधित आयी परेशानियो के बारे मे पूछा गया। जैसे कि आप सभी लोग विगत हैं कि हथिनीकुंड से पानी छोड़ने के बाद में यमुना के डूब क्षेत्र में बाढ़ सी आ गई थी। वहां निवास कर रहे लोगों ने जगह को खाली कर रोड के किनारो पर अपने झुगिया डाल कर गुजारा कर रहे है । जिनके पास में ना तो खाने का उचित राशन न ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध थी। इसके लिए आज हमारे संगठन पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए निशुल्क भोजन ,लाहौरी जीरा का मुफ्त वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक संजय भाटी , राष्ट्रीय महासचिव एस के सिंह ,राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष आई डी शर्मा , राष्ट्रीय सदस्य एम एस तोमर , राष्ट्रीय सदस्य हरीश चन्र्द ( प्रेम बाबा ) , राष्ट्रीय सदस्य राजेश गुप्ता, सदस्य सीतल , राजा मौर्या पत्रकार , कुलदीप यादव पत्रकार , डॉ प्रमोद सागर , जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर प्रभाकर दुबे , प्रदीप मिश्रा दैनिक हालात से महेंद्र सिंह न्यूज़ अब तक , वैभव शर्मा , रोहित यादव ,रविंद्र कुमार ब्यूरो चीफ कंट्रोल इंडिया समाचार पत्र आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button