जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर गोष्टी का आयोजन हुआ
कन्ट्रोल इंडिया ब्यूरो

गौतमबुद्धनगर न्यायालय परिसर में संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 के अवसर पर जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर गौतमबद्धनगर के सभाकक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर भारत के संविधान के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। उक्त अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित हुये। संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 के अवसर पर आज आई आई एम टी स्कूल ऑफ लॉ एवं के सी सी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा में गोष्ठी का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में विधि विद्यालयों मे विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उक्त अवसर पर प्रारम्भतः सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन करवाया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा जनहित में आयोजित एवं संचालित कार्यक्रम लोक अदालत, मीडिएशन, पराविधिक स्वयं सेवक के कार्य, निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।