जीएसटी दरों में कटौती का लाभ जनता तक पहुंचाएं औरंगाबाद में डिप्टी कमिश्नर ने व्यापारियों को दिए निर्देश
राजीव शर्मा कंट्रोल न्यूज ब्यूरो

औरंगाबाद के गौरव अग्रवाल एडवोकेट के कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बुलंदशहर के डिप्टी कमिश्नर बाबुलेश तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप पटेल और राज्य कर अधिकारी योगेंद्र ने व्यापारियों को नई जीएसटी दरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई जीएसटी दरों का लाभ आम जनता तक पहुंचना आवश्यक है। डिप्टी कमिश्नर बाबुलेश तिवारी ने बताया कि कई वस्तुओं पर जीएसटी या तो समाप्त कर दी गई है या दरें कम कर दी गई हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि रोजमर्रा की वस्तुएं जनता को सस्ती दरों पर उपलब्ध हों। उन्होंने व्यापारियों से कर में मिली राहत को ईमानदारी से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की इस दौरान हेमंत गुप्ता,आसिफ खान, शिवकुमार गुप्ता, दीनू जी, गौरव, संजय गुप्ता, मनोज गोयल, अंकुर अग्रवाल, विजय कंसल, जाने आलम, रजत गर्ग, तुषार गुप्ता, नितिन सिंघल,आदि व्यापारी उपस्थित रहे।