
नोएडा
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत पी-ब्लाक, सेक्टर-11 की मार्केट के पीछे से एक महिला की चैन छीनने का प्रयास करते हुए दो अभियुक्त 1.संजय उर्फ बाबा पुत्र देवनारायण 2.आशु उर्फ डेढा पुत्र सुखबीर को जनता की मदद से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 07 मोबाइल फोन व चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 रजि0 नं0 डीएल 7 एसबीडब्लू 2065 बरामद हुई है।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1.संजय उर्फ बाबा पुत्र देवनारायण निवासी ईस्ट विनोद नगर, थाना कल्याणपुरी, नई दिल्ली, उम्र करीब 25 वर्ष।
2.आशु उर्फ डेढा पुत्र सुखबीर निवासी पीपल चौक दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोकनगर, पूर्वी दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.मु0अ0सं0 400/2025 धारा 62/317(5)/115(2)/304(1) बीएनएस थाना सेक्टर-24, नोएडा।
2.मु0अ0सं0 738/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कौशाम्बी, कमिश्नरेट गाजियाबाद।
3.मु0अ0सं0 024496/2025 धारा 305बी बीएनएस थाना कल्याणपुरी, दिल्ली।
*बरामदगी का विवरण-*
1.07 मोबाइल फोन
2.चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 रजि0 नं0 डीएल 7 एसबीडब्लू 2065