पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
कंट्रोल इंडिया विशाल तोमर

पत्रकारों को मिले आयुष्मान योजना का लाभ : विशाल तोमर
नोएडा ( कंट्रोल इंडिया विशाल तोमर ) देश विदेश में विख्यात नोएडा शहर को आज पहचान की आवश्यकता नहीं है। लेकिन कहीं ना कहीं नोएडा में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को अपनी साख बचानी भारी पड़ रही है। क्योंकि जिले में अवैध कारोबार का बोलबाला है। जिसके कारण अगर कोई पत्रकार संबंधित विभाग या संबंधित व्यक्ति की कोई खबर दिखाता है या शासन प्रशासन को अवगत करा देता है तो कुछ समय के बाद ही उस पत्रकार के ऊपर प्रशासन की तिरछी नजर चालू हो जाती है।ऐसा ही वाक्या हमने गौतमबुद्धनगर में काफी समय से देखते हुए आ रहे हैं। अगर आप किसी भी विभाग के भ्रष्टाचार को दिखाते हैं तो कहीं ना कहीं आपके ऊपर भी फर्जी मुकदमे की लड़ी लग सकती हैं। इसी समस्याओं को देखते हुए आज 25 अगस्त 2025 को *पत्रकार जनसेवा फाउंडेशन* के तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है
जिसमें मुख्य रूप से पत्रकारों को केंद्र व राज्यों द्वारा चल रही सरकारी आवास योजना का लाभ दिलाया जाए पत्रकारों को वृद्धावस्था में वृद्धा पेंशन भत्ता मुहैया कराया जाए पत्रकारों के परिवार वालों को स्वास्थ्य से संबंधित उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं पत्रकारों द्वारा खबर कवरेज करने वाले वाहनों की पार्किंग फ्री कराई जाए पत्रकारों द्वारा खबर कवरेज करने वाले वाहनों को टोल फ्री कराया जाए पत्रकारों पर लिखी हुई खबरों को लेकर जो झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है उन पर प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारी को जांच सौंपी जानी चाहिए
जिससे कि निष्पक्ष जांच हो सके इसी क्रम में पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर द्वारा यह कहा गया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अगर कोई पत्रकार द्वारा भ्रष्टाचार को दिखाने का प्रयास किया जाता है तो कहीं ना कहीं पत्रकार पर अनैतिक रूप से दबाव बनाया जाता है जिससे कि वह दबाव में आकर खबर को दिखाना बंद कर देता है या उस के पर फर्जी तरीके से मुकदमे लिखवा दिए जाते हैं इसके लिए शासन प्रशासन को पत्रकारों के लिए जिले में एक उच्च अधिकारी नियुक्त करना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में पत्रकारों के ऊपर जो अत्याचार हो रहे है खबर दिखाने को लेकर उस पर कमी आ सके और पत्रकार व पत्रकारिता की जनपद गौतम बुध नगर के अंदर में साख बची रहे
इस मौके पर पत्रकार जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर, महासचिव एसके सिंह ,कोषाध्यक्ष ईश्वर दयाल शर्मा ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एम एस तोमर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रेम बाबा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर से प्रभाकर दुबे , रूप सिंह जिला उपाध्यक्ष गौतम बुद्धनगर संजय भाटी राष्ट्रीय संरक्षक , सदस्य नरेश कुमार , मुस्ताक , सुखवीर शर्मा , शीतल प्रजापति ,आदि काफी संख्या में पत्रकार जन सेवा फाउनडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।