गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा
Trending

रात्री बिक्री शराब बन रही समस्या निवासी मांग रहे समाधान

कंट्रोल इंडिया ब्यूरो


सदरपुर 2 देसी मदिरा दुकान के माध्यम से हो रही अवैध शराब की मांग पूरी

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो ) अवैध शराब की बिक्री एक समस्या बनी हुई है। जिसमे मुख्य तौर पर उत्तरप्रदेश मैं बिक्री मान्य शराब धड़ल्ले से बीएकी जा रही है । जबकि जिला आबकारी अधिकारी द्वारा विशेष परिवर्तन अभियान निरतंर चलाया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से जनपद के आबकारी निरीक्षको द्वारा विशेष चेकिंग भी की जा रही है । लेकिन कही ना कही विक्रेता लगातार आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाने मैं कोई कमी नही कर रहा है ऐसा ही एक मामला सर्किल 2 के सदरपुर चौकी क्षेत्र थाना 39 मैं देख गया है जहाँ पर देसी मदिरा की दुकान के माध्यम से विक्रेताओ द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री ठेके बन्द होने के बाद की जाती है । जिसमे देसी मदिरा का क्वार्टर 75 रुपये मूल्य 100 रुपये का ओवर रेट मैं बेका जा रहा है। दुकान बन्द होने के बाद से 75 का क्वार्टर 100 मैं रात्री 10 से 1 बजे तक फिर सुविधा सुबह भी उपलब्ध होती है जिसका समय 5 बजे से 8 बजे तक रहती है । अब बात करे हम इससे होने वाले परिणाम की तो लोगो को ओवर रेट मैं शराब उपलब्ध हो रही है। जिससे कि कही ना कही लड़ाई झडगे होते है रहते है सुबह से ही शराबियो का झुंड खड़ा रहता है। जो आपस मे गली गलोच करते है जिससे कि महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाता है बताते चले कि यह मुख्य मार्ग है सदरपुर का जहाँ से हजारों लोगों का आना जाना रहता है। जिसके कारण कही ना कही अवैध शराब की बिक्री की मात्रा भी वहाँ पर अधिक है कही ना कही मुख्य वजह यह भी हो सकती है देखने की बात यह होगी कि क्या रात्री बिक्री पर रोक लग पाएगी। या यह व्यापार लगातार चलता रहेगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button