उडीसा राज्य से अवैध नशीले पदार्थ गाँजे की तस्करी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
रविन्द्र कुमार कंट्रोल इंडिया

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस व नॉरकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना सेक्टर 54 टी-पॉइन्ट नोएडा के पास से अवैध गाँजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त 1.अब्दुल मिशेल पुत्र नूरल हमीद 2.फैजल शाजी पुत्र शाजी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 किलो गांजा व 300 ग्राम ओजी गांजा(कीमत लगभग 10 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त कार टाटा टियागो रजि0 नं0 डीएल 2 सी.ए.वाई 2896 बरामद की गयी है।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो उडीसा राज्य से गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली आदि एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करके अवैध धन अर्जित करते है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.अब्दुल मिशेल पुत्र नूरल हमीद निवासी आईसा विकटेल हाउस मूरी बाजीकल पोस्ट-नीरा मारुत, थाना तीरुर, जिला मल्लापुरम केरल वर्तमान पता जे0पी0 कोसमोस, सेक्टर-134, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर, उम्र 25 वर्ष।
2.फैजल शाजी पुत्र शाजी निवासी एजाई दातू केरीकोड पोस्ट फोडूपूजा थाना फोडूपूजा जिला ईडुक्की केरल वर्तमान पता लोट्स जिंग सेक्टर-168, नोएडा थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर, उम्र 22 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 507/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-24, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरणः*
1.कुल 04 किलोग्राम गाँजा व 300 ग्राम ओजी गाँजा (कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
2.घटना में प्रयुक्त एक टाटा टियागो कार रजि नं0 डीएल 2 सी.ए.वाई 2896
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः
1.उ0नि0 विकास राणा, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
2.उ0नि0 आयुष मलिक, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
3.उ0नि0 नवशीष कुमार, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
4.उ0नि0 यू0टी0 विकल कुमार, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
5.का0 वीरेन्द्र सिंह, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
6.का0 दिग्विजय सिंह, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
7.का0 पिंकू पंवार, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
8.है0का0 सन्नी बत्रा, नॉरकोटिक्स सैल, गौतमबुद्धनगर।
9.का0 जाबिर अब्बास, नॉरकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर।
10.का0 सत्येन्द्र पाल, नॉरकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर।