मैनपुरी

बंशीधर शारदा देवी महाविद्यालय आलीपुर खेड़ा में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित*

मनोज कुमार शर्मा कंट्रोल इंडिया ब्यूरो मैनपुरी

मैनपुरी। यातायात पुलिस मैनपुरी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस मैनपुरी द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 4नवंबर दिन सोमवार को बंशीधर शारदा देवी महाविद्यालय आलीपुर खेड़ा के छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।बच्चों को बताया गया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नियमों के बारे में जागरूक कर नियमों करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ,सचिव आशीष पाण्डे, थाना कोतवाली भोगांव प्रभारी प्रदीप कुमार पाण्डे,चौकी प्रभारी आलीपुर खेड़ा अभिमन्यू मलिक उपस्थित रहे ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button