मैनपुरी

*इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर उन्हें विधानसभा बूथवार आवंटित किया गया।*

मनोज कुमार शर्मा कंट्रोल इंडिया ब्यूरो मैनपुरी

 

मैनपुरी  निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज एन.आई.सी. में सामान्य प्रेक्षक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रत्याशियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर उन्हें विधानसभा बूथवार आवंटित किया। उन्होने कहा कि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वी.वी.पैट को आज बूथवार निर्धारित कर दिया गया है जिसकी प्रति राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है यही ईवीएम, वी.वी.पैट मतदान के दिन बूथों पर जायेंगी। उन्होने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद प्रथम रेंडमाइजेशन में विधान सभा करहल को आवंटित कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वी.वी.पैट को निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों की उपस्थिति में बूथवार आवंटित किया गया, मतदान के दिन आज रेंडमाइजेशन के उपरांत आवंटित नम्बर की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वी.वी.पैट ही बूथ पर उपलब्ध रहेगी और उसी से मतदान होगा यदि कमीशनिंग के दौरान, पार्टी रवानगी वाले दिन कोई ई.वी.एम. खराब होगी तो उसकी सूचना तत्काल राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों को उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत 110- विधानसभा करहल के उप निर्वाचन हेतु 621-621 कंट्रोल, वैलेट यूनिट एवं 666 वी.वी. पैट आवंटित किये गये थे, जिनमे से आज द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद 110- विधानसभा करहल में स्थित 444 मतदेय स्थलों हेतु इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वी.वी. पैट का आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर वेस रेण्डमाईजेशन कर बूथवार आवंटित किये गये हैं, शेष कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वी.वी. पैट को रिजर्व रखा गया है।
रेण्डमाईजेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक विनय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, रिटर्निंग अधिकारी, उप जिलाधिकारी करहल नीरज कुमार द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंकित यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार, करहल विधान सभा उप निर्वाचन के प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्रा, सचिन कुमार के अलावा राजनैतिक दलों से देवेन्द्र सिंह यादव एड., अर्जुन सिंह, नीलू गौतम, राजवीर सिंह शाक्य, कौशल किशोर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button