जीवन अर्पण की पाठशाला पर ध्वजारोहण कर मनाया गया 79वा स्वतंत्रता दिवस
कंट्रोल इंडिया ब्यूरो

नोएडा ( कंट्रोल इंडिया ब्यूरो )
जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा आज दिनाँक 15/08/2025(शुक्रवार) को स्तिथ सै.42 जीवन अर्पण की पाठशाला पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर पाठशाला में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिपांशु शर्मा(संस्थापक) ने सभी बच्चो से पढ़ाई के साथ साथ देश के नवनिर्माण में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए न्योछावर होने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।
वंही संस्था के सदस्य निशु उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस! यह दिन न केवल हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी आत्मा के स्वतंत्रता की याद दिलाता है और हमें अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। इस दिन, हमें उनकी महानता और वीरता की याद करनी चाहिए, ताकि हम उनके संघर्षों को समझ सकें और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प ले सकें। इस अवसर पर-: आर्यन शुक्ला,अनमोल सहगल,मनीष राणा,लोकेश सिंह,हैप्पी पंडित,तुषार गुप्ता,मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे!